मेरे हमसफ़र .......
मेरी ज़िन्दगी चले वो सांस हो तुम
मेरे खवाबो की हकीकत हो तुम
मेरे तस्सुवर, हर ख़याल में तुम
मेरी हर दुआ हर इबादत हो तुम
खुदा की अनमोल नियामत हो तुम
भूल न जाना ऐ हमसफ़र ,मेरा वजूद हो तुम |
मेरी हर ख्वाइश ,हर उम्मीद हो तुम
मेरी हर तमन्ना ,हर चाहत हो तुम
मेरी जीने की आरज़ू ,वजह हो तुम
मेरा हर वादा हर वचन हो तुम
मेरी हर अदा हर मुस्कान हो तुम
भूल न जाना ऐ हमसफ़र ,मेरी दुनिया हो तुम |
मेरी जीने की आरज़ू ,वजह हो तुम
मेरा हर वादा हर वचन हो तुम
मेरी हर अदा हर मुस्कान हो तुम
भूल न जाना ऐ हमसफ़र ,मेरी दुनिया हो तुम |
मेरी शान मेरा अभिमान हो तुम
मेरी दीवानगी का आलम हो तुम
मेरी ख़ामोशी की भी आवाज़ हो तुम
मेरी ख़ुशी की खनक ,महक हो तुम
भूल न जाना ऐ हमसफ़र मेरे प्यार की हद्द हो तुम
मेरी दीवानगी का आलम हो तुम
मेरी ख़ामोशी की भी आवाज़ हो तुम
मेरी ख़ुशी की खनक ,महक हो तुम
भूल न जाना ऐ हमसफ़र मेरे प्यार की हद्द हो तुम
No comments:
Post a Comment