Translate

Tuesday 26 March 2013

........वो बार बार धमकाए चले जाते हैं ...

होली आते ही पतिदेव एलान कर देते हैं
रंग चेहरे को खराब कर देते हैं  
हम न खोलेंगे दरवाज़ा न खेलेंगे फाग होली
वो बार बार धमकाए चले जाते हैं ...... 



न किसी  का फ़ोन उठाएंगे
न किसी को घर बुलायेंगे
किसी की बातो में न आयेंगे
बेमतलब ही भीगने न जाएँगे
वो बार बार धमकाए चले जाते हैं .
.....

इतने सालो के साथ का असर
कर देते हम धमकियाँ बेअसर
हाँ में हाँ मिलाते चले जाते हैं
कैसे भिगोये उन्हें हर बार
मंसूबे बनाये चले जाते हैं
वो बार बार धमकाए चले जाते हैं ...
...

देकर लालच मेवे वाली गुझिया का
मना लेते हैं हम मन अपने रसिया का
माथे पर इक छोटा सा तिलक लगायेंगे
रंग गीला नहीं बस सुखा  ही लगायेंगे
बस 
बार बार ये तसल्ली दिए जाते हैं 
वो बार बार धमकाए चले जाते हैं .....
 

टीका लगाने  का ढोंग करते जाते हैं
उन्हें अपने प्यार में रँगे चले जाते हैं
कसमें भूल वो हममें समाये जाते हैं
आँखों ही आँखों से वार किये जाते हैं
होली में पिया के संग यूँ जिया करते हैं
वो क्यों बार बार धमकाए चले जाते हैं ...





Friday 23 November 2012

क्या तुम्हें याद है....?


             क्या तुम्हें याद है....?
क्या तुम्हें याद है उस दिन की वो हसीं शाम
जब तेरे साथ चंद  पलों को जिया था
जब लहरों की अठ्केलिओं को
एक दूजे के मन से निहारा था
जब तेरे कंधे पर सर रख कर
डूबते  सूरज को देखा था .....
डूबते सूरज ने जैसे कुछ इशारा किया था

हमसे उसने फिर आने का वादा किया था
उसी सूरज की लाली जैसी तेरी सुर्ख आँखे थीं
उन आँखों में कुछ शरारत सी थी
महकती  मदमस्त हवा थी मदहोश समां था
धडकनों पे हमारी इख्तियार न था
कभी पहले यूँ दिल बेक़रार न था
क़स कर  हाथ मेरा तुने थाम लिया था
बिन कहे ही बहुत कुछ जान लिया था
लहरों से भीगी किनारे की रेत थी.......
खामोश अलसाई सी हमारी चाल थी
हम  एक दूजे की बाहों में खोये  से थे
काश ये पल ये वक़्त यही रुक जाये
हम सदा एक दूजे के हो जाये
बिन कहे ही एक दूजे से वादे लिए थे
''खुदा ''से बस ये ही  एक दुआ की थी
बिखरी चांदनी की गवाही ली थी
तारो से भी साथ देने की ताकीद की थी
खामोश सागर से एक इल्तिजा की थी
गर तुझे भी प्यार है अपनी  लहरों से
गर जनता है तू भी प्यार की गहराई को
दुआ करना न  सहना पड़े कभी जुदाई को
जुदा गर हम हो गए तो दोष किसे देंगे
खुद को,''खुदा'' को या ''उसकी खुदाई '' को ?

Thursday 22 November 2012

कविता....बावरा सा मन...


                 
तेरी यादों को कितना भी समेट लू
फिर भी तन्हा रहता है मन
वादे खुद से कितने भी कर लूँ ,
फिर भी बेक़रार हो जाता है मन
शिकवे तुझसे कितने भी कर लूँ
फिर भी तड़प जाता है मन
रह न सकू तुझ बिन, कुछ कह न सकू
न जाने क्यूँ खोया सा रहता है मन
दिल की चाहत है ,दिल की लगी है
मिल पाऊं या नहीं कभी तुझसे
बस तुझे देखने को चाहता है मन
डर बेशक लगता है जुदाई से
फिर भी बार बार बहकता है मन
बहस फ़िज़ूल है ,चाहत कबूल है
फिर भी मेरा घबराता है मन
तकरार भी करता .इकरार भी करता है
फिर भी तुम्हें क्यूँ अपनाता है मन
न छोड़ते बनता है ,न मिलते बनता है
दीवानों जैसी हरकते करवाता है मन
बता दो ऐ दोस्त वादा कर लो ऐ दोस्त
मैं निभा न पाऊं पर तुम निभाओगे मेरा साथ
ये दलीलें हर वक़्त मांगता है मन |

जब किसी दिन काम वाली न आये ......

        जब किसी दिन काम वाली न आये ......

आँखें  नींद  से भरी हों और अंगडाई अभी ले भी न पाए
पति और बच्चो के नाश्ते के बारे अभी सोच भी न  पाए
एक संदेशा चौंका जाए ,नींद आँखों से ऐसे भगा जाए                                                                   

                            जब किसी दिन काम वाली न आये......

मूवी ,शौप्पिंग और मस्ती के अरमान सारे पानी में  बह जाए
पति के साथ लौंग ड्राइव जाने  के सपने अधूरे  ही रह जाए
केंडल लाइट डिनर से मैन्यु घूम कर दाल चावल पर आ जाए 

                              जब किसी दिन काम वाली न आये........
 पूरे महीने की भड़ास पति को हेल्प न करने में निकल जाए
बच्चो पर गुस्सा उनकी  बिखरी किताबें , जूते देख उतर जाए
काम देख देख कुछ समझ न आये ,हालत खराब होती जाए

                               जब किसी दिन काम वाली न आये .......

रोमांस की ऐसी तैसी कर पति को केवल ब्रेड,बट्टर  खिलाये
 बच्चो को भी  दुलार कर ,मुनहार कर मैग्गी खाने को मनाये
 जींस  टॉप  से औकात नाइटी पर  एप्रन  बाँधने पर आ जाए

                               जब किसी दिन काम  वाली न आये .......

  उस इंसान की खैर नहीं जो बाहर दरवाज़े पर बैल कर जाए
  फ़ोन उठाया भी तोह वक़्त बस बाई को कोसने में निकल जाए
  हमसे ज्यादा कौन है दुखी इस  दुनिया में यह  सब को जतलाये

                                    जब किसी दिन काम वाली न आये ........ 

  हस्ती घर की महारानी और राजरानी से नौकरानी पर आ जाए
  सारी अदाएं बर्तन, सफाई वाली की झाड़ू में सिमट आये
  वो हर काम के पैसे ले छूटी कर घर बैठी ऐश फरमाए
  हम सारे काम करके भी दो शब्द शाबाशी के भी न पाए

                             जब किसी दिन काम  वाली न आये......

 थकावट से चूर बदन से हर पल आह सी निकलती जाए
खुद से ही लडती खुद से ही जूझती दिल में बाई को कोसती जाए
कल लुंगी खबर ,कर दूंगी छूटी ये खुद से वाएदा करती जाए

                                जब किसी दिन काम वाली न आये ......

कल आ जाए बाई ये सोच कर रात भर प्रार्थना करती जाए
सुबह उसके आने पैर गुस्सा भूल उससे खूब खिलाये खूब पिलाए
कल तक जो कोसती थी जुबां आज वो मिश्री सी घुल घुल जाए

                                      जब अगले दिन काम वाली आ जाए .

मेरे हमसफ़र .......


             मेरे हमसफ़र .......

मेरी ज़िन्दगी चले वो सांस हो तुम
मेरे खवाबो की हकीकत हो तुम
मेरे तस्सुवर, हर ख़याल में तुम
मेरी हर दुआ हर इबादत हो तुम
खुदा की अनमोल नियामत  हो तुम
                भूल न जाना ऐ हमसफ़र ,मेरा वजूद हो तुम |

मेरी हर ख्वाइश ,हर उम्मीद हो तुम
मेरी हर तमन्ना ,हर चाहत हो तुम
मेरी जीने की आरज़ू ,वजह हो तुम
मेरा हर वादा हर वचन हो तुम
मेरी हर अदा हर मुस्कान हो तुम
                 भूल न जाना ऐ हमसफ़र ,मेरी  दुनिया हो तुम |

मेरी शान मेरा अभिमान हो तुम
मेरी दीवानगी का आलम हो तुम
मेरी ख़ामोशी की भी आवाज़ हो तुम
मेरी ख़ुशी की खनक ,महक हो तुम
                  भूल न जाना ऐ हमसफ़र मेरे प्यार की हद्द हो तुम

Thursday 15 November 2012

मेरी दुआओं का'' टीका '' भैया के नाम ...आज भाई दूज पर विशेष .....

आज भाई दूज पर विशेष .....

मेरी दुआओं का'' टीका '' भैया के नाम ...

कुछ दुआओं की रोली ,खुशिओं के चावल
प्यार के मोतिओं से पिरोकर एक मौली
मैंने भेजी है भैया तेरे नाम की ...
कुछ ज़ज्बात हमारे इस बंधन के
कुछ यादें हमारे उस बचपन की
मैंने भेजी हैं भैया तेरे नाम की.....

आज परदेस बैठी तेरी बहन तेरी राह देखा करती है
तुम्हारे बचपन के पल याद कर बस मुस्कुरा दिया करती हैं
फिर आँखों से लगा  ''टीका '' तुम्हें  भेज दिया करती हैं
जानती हूँ ही तुम हो अपनी दुनिया में मस्त
हम बहने भी अपनी छोटी से बगिया में व्यस्त
बंद लिफाफे में समेट कर प्यार भेज दिया करती है .....


मन्नतों से जो तुम्हें  पाया था ,सर आँखों पे तुम्हे बिठाया था
इसलिए हर नाज़ हम बहनों ने तुम्हारा उठाया था
क्या हुआ जो हमसे दूर हो ,पर हमारी आँखों का नूर हो
तुम जिओ हजारों  साल ,पाओ ज़िन्दगी में हर मुकाम
ये दुआ है इस बहना की  तुम मुस्कुराओ सुबह शाम....

बचपन में जैसे टीका लगवाने को इतराते थे
भाग के माँ के आँचल में छुप जाया करते थे
आज भी भैया तुम बेशक इतरा लेना
पर मस्तक  अपने  टीका लगा लेना
कुछ  नहीं बस नेग स्नेह का भेज  देना

                                                  तुम्हारी बहना ....

Wednesday 14 November 2012

..माँ का अपने बेटे के लिए पत्र

on children 's day today ...missing my son... ...माँ का अपने बेटे के लिए पत्र 


एक पत्र बेटे के नाम 

मेरे बेटे ......
बंद पलके जब उठाती हूँ तो तू ही नज़र आता है मुझे
दिन में हर वक़्त हर पल तू याद आता है मुझे
कैसे तुझे अपने पास बुलाऊं या खुद आ जाऊं
ये बिलकुल भी समझ न आये मुझे
तुझे खुद से दूर करने की तमन्ना न थी
तेरी ज़िन्दगी संवर जाए ये बस उम्मीद है मुझे
तेरी हर इच्छा पूरी हो हर सपने का आगाज़ हो
तेरी हर नेक मुराद पर यकीन है मुझे
कठिन राह पे चलते ,मंजिल पाना है भी मुश्किल
फिर भी जीत जाओगे ,लक्ष्य अपना पाओगे
ये खुदा से दुआ है मेरी और विश्वास है मुझे
तुम हमेशा सलामत रहो ,खुश रहो
नेक कर्म और परिश्रम बस करते रहो
ये ही बस तुमसे जुडी ख़वाइश है मुझे .....

तुम्हारी माँ ..